विमान की इमरजेंसी लैंडिंग का एक हैरतअंगेज वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे विमान सड़क पर लैंड करने से पहले हवा में मंडरा रहा है. ऊंचाई से बिजली के खंभे और पेड़ नजर आ रहे हैं. नीचे सड़क पर गाडियां चल रही हैं. और लोग विमान को अपनी तरफ आता देख घबरा रहे हैं. इमरजेंसी लैंडिंग की यह घटना प्लेन के विंग में लगे कैमरे में कैद हो गई.
वायरल वीडियो अमेरिका के कैरोलिना का बताया जा रहा है. मीडिया रिपोट्रस के मुताबिक ये वीडियो 3 जुलाई का है. पायलट विंसेट फ्रेजर सिंगल इंजन वाला विमान उड़ा रहे थे तभी अचानक से इंजन ने काम करना बंद कर दिया. जिसके बाद उन्होंने विमान की लैंडिंग के लिए अथॉरिटी (authority) से संपर्क साधा. इसके बाद उन्हें किसी शख्त जगह या सड़क पर लैंडिंग करने की सलाह दी गई. पायलट ने इमरजेंसी लैंडिंग करने के लिए हाईवे की तरफ प्लान को मोड़ दिया. और चलती कारों के बीच plane की सुरक्षित लैंडिंग करा दी.
अधिकारियों ने पायलट विंसेट फ्रेजर के काम की तारीफ की है. उन्होंने कहा कि जरा सी गलती विनाशकारी हो सकती थी. उनके पास विमान उड़ाने का लंबा अनुभव भी नहीं था, फिर भी पायलट ने कमाल कर दिया.
ये भी पढ़ें: Evening News Brief: श्रीलंका के राष्ट्रपति के घर से मिले करोड़ों रुपये कैश, अमीरों की लिस्ट से अंबानी OUT