PM Imran Khan: पाकिस्तानी (Pakistan) संसद में इमरान सरकार के खिलाफ फ्लोर टेस्ट से एक दिन पहले पाक पीएम ने एक बार फिर टीवी इंटरव्यू दिया है. हालांकि पाकिस्तान में अविश्वास प्रस्ताव की सियासत शुरू होने के बाद इमरान खान (Imran Khan) पांचवी बार टीवी पर इंटरव्यू दे रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं सियासत में एक बेहतर मकसद के लिए आया था. उन्होंने कहा कि मैंने इस्लामोफोबिया को बढ़ते हुए देखा है. जब मैं प्राइम मिनिस्टर बना तो मैंने सोचा कि दुनिया के मुल्कों को इस संबंध में आगाह करूं कि मुसलमानों पर जुल्म हो रहा है. दुनिया हमें बुरा भला कह रही थी, हमें इस्लाम और आतंकवाद से जोड़ दिया गया था.
ये भी पढें: पकड़ा गया Shahrukh Pathan को हथियार देने वाला वसीम, Delhi Police को मिली बड़ी कामयाबी
इमरान खान ने कहा कि मैंने यूएन में इस्लाम के लिए आवाज उठाई, उसके खिलाफ फैलाई जा रही चीजों का विरोध किया. इमरान बोले कि अगर पाकिस्तान में अगर कमजोर सरकार आएगी तो गरीब जनता को नुकसान पहुंचेगा. गौरतलब है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की किस्मत का फैसला 9 अप्रैल शनिवार को होने वाला है. शनिवार को संसद में खान के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग होगी. हालांकि इमरान खान शुक्रवार रात 10 बजे देश को संबोधित करने वाले हैं.