PM Modi Australia Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) तीन देशों की यात्रा पर हैं. इस दौरान पीएम मोदी सोमवार को ऑस्ट्रेलिया के सिडनी (Sydney, Australia) पहुंचे. यहां पीएम मोदी का जोरदार स्वागत किया गया. उनका स्वागत ऑस्ट्रेलियाई उच्चायुक्त बैरी ओ'फारेल ने किया. पीएम मोदी ने यहां भारतीय मूल के लोगों से मुलाकात की. इस दौरान पीएम ने लोगों ने हाथ मिलाया और फोटो भी खिंचाया. इस मौके पर 'वंदे मातरम' के नारे भी लगाए.
ये भी पढ़ें : Mhada Lottery: मुंबई में म्हाडा के 4083 घरों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, ये है अप्लाई करने की लास्ट डेट
जानकारी के मुताबिक - पीएम मोदी 22 से 24 मई तक ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर हैं. ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज के साथ अपनी बैठक को लेकर पीएम मोदी ने कहा है कि वह 24 मई को अल्बनीज के साथ अपनी बैठक को लेकर उत्सुक हैं. पीएम मोदी सिडनी में आयोजित होने वाले भारतीय समुदाय के एक सामुदायिक कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगे. बता दें अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, जापानी प्रधानमंत्री किशिदा और अपने ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष एंथनी अल्बनीज के साथ मोदी ने भी हिरोशिमा में क्वाड शिखर सम्मेलन में भाग लिया था.
पापुआ न्यू गिनी की यात्रा पर मोदी ने ट्वीट किया, मेरी पापुआ न्यू गिनी की यात्रा ऐतिहासिक रही. मैं इस अद्भुत राष्ट्र के लोगों से मिले स्नेह को बहुत संजो कर रखूंगा. मुझे एफआईपीआईसी के सम्मानित नेताओं के साथ बातचीत करने और उनके संबंधित देशों के साथ रिश्तों को गहरा करने के तरीकों पर चर्चा करने का भी अवसर मिला.