PM Modi BRICS Summit: जोहान्सबर्ग में 15वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि भारत ने हमेशा ब्रिक्स के विस्तार का समर्थन किया है. भारत का मानना रहा है कि नए सदस्यों को जोड़ने से ब्रिक्स एक संगठन के रूप में मजबूत होगा.
उन्होने कहा कि अर्जेंटीना, ईरान, सऊदी अरब, इथियोपिया, मिस्र, यूएई समेत छह देशों को ब्रिक्स में नए स्थायी सदस्य के तौर पर शामिल किया गया है.
पीएम मोदी ने चंद्रयान-3 मिशन को लेकर भी बात की. उन्होंने कहा कि चंद्रयान-3 ने बुधवार को चांद के दक्षिणी ध्रुव पर लैंडिंग की. यह सिर्फ भारत के लिए ही नहीं, पूरी दुनिया के वैज्ञानिक समुदाय के लिए उपलब्धि है.
पीएम ने कहा कि भारत ने जहां टारगेट किया था, हमने वहीं लैंडिंग की. पीएम ने कहा कि पूरी दुनिया ने देशवासियों और वैज्ञानिकों को बधाई दी.
ब्रिक्स की मेजबानी कर रहे दक्षिण अफ़्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा ने कहा कि इस शिखर सम्मेलन ने ब्रिक्स, लोगों के बीच आदान-प्रदान और मित्रता एवं सहयोग बढ़ाने के महत्व की पुष्टि की. हमने जोहान्सबर्ग की दो घोषणाओं को अपनाया, जो वैश्विक आर्थिक, वित्तीय और राजनीतिक महत्व के मामलों पर प्रमुख ब्रिक्स संदेशों को प्रतिबिंबित करती हैं.
यह उन साझा मूल्यों और सामान्य हितों को प्रदर्शित करता है जो पांच ब्रिक्स देशों के रूप में हमारे पारस्परिक रूप से लाभप्रद सहयोग का आधार हैं. उन्होने कहा कि हमने चंद्रमा पर चंद्र मॉड्यूल उतारने पर भारत को बधाई दी.