PM Modi USA Visit: पीएम मोदी के दौरे के लिए अमेरिका में खास तैयारियां की जा रही है. अमेरिकी राष्ट्रपति का आवास 'व्हाइट हाउस' (White House) सजकर तैयार है. व्हाइट हाउस के बाहर भारत का तिरंगा लहरा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पीएम मोदी के लिए खास तरह का 'वेजिटेरियन मेन्यू' (Vegetarian Menu) व्हाइट हाउस प्रशासन तैयार करा रहा है. वहीं ग्रेमी अवॉर्ड विनर सिंगर Joshua Bell पीएम मोदी के सामने अपनी शानदार प्रस्तुति देंगे.
बता दें कि पीएम मोदी का ये दौरा दोनों देशों के लिए अहम माना जा रहा है. और अमेरिकन प्रेसिडेंट जो बाइडेन (US President Jo Biden) खुद इसकी तैयारियों पर नजर रख रहे हैं. पीएम मोदी 21 से 24 जून तक अमेरिका के दौरे पर रहेंगे.
पीएम के इस दौरे को लेकर काफी चर्चा हो रही है. वहीं अमेरिका में लोगों में भारी उत्साह भी देखा जा रहा है. भारत के प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर व्हाइट हाउस के सांसदों का भी जोश देखने को मिल रहा है. आलबामा से आने वाले सांसद जेरेमी ग्रे ने कहा, 'भारत के साथ हमारी दोस्ती साझा मूल्यों और सहयोग की शक्ति को दिखाती है. ये दौरा दोनों देशों के द्विपक्षीय रिश्तों और आपसी सहयोग को दर्शाता है.'
यहां भी क्लिक करें: Mann Ki Baat: पीएम मोदी ने ‘मन की बात’ में इमरजेंसी को बताया 'काला अध्याय', कहा - भारत लोकतंत्र की जननी
व्हाइट हाउस के पूर्व कोविड-19 कॉर्डिनेटर आशीष झा ने कहा- यह भारत-अमेरिका संबंधों के लिए एक रोमांचक समय है. दुनिया के दो सबसे बड़े लोकतंत्र एक जैसी चुनौतियों का सामना कर रहे हैं. जैसा कि हम महामारी से उभर रहे हैं और हमने दोनों देशों से अविश्वसनीय मात्रा में नवाचार देखा है. साझेदारी को अगले स्तर पर ले जाने के लिए यह एक महत्वपूर्ण क्षण है.
गौर करने वाली बात ये है कि पीएम मोदी का ये पहला राजकीय दौरा है. पीएम मोदी के इस दौरे का सारा खर्चा अमेरिका खुद उठाएगा. पीएम मोदी से पहले पूर्व पीएम डॉ मनमोहन सिंह राजकीय यात्रा पर गए थे.
पीएम मोदी अमेरिका में पोपुलर हैं और ये बात खुद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने G7 के क्वाड मीटिंग के दौरान खुद कही थी. उन्होंने कहा था कि उन्हें पीएम मोदी का ऑटोग्राफ लेना चाहिए. बाइडेन ने बताया था कि पीएम मोदी से मिलने को इतने आतुर हैं कि उन्हें देने के लिए अमेरिका के पास अब टिकट नहीं बचे हैं.