PM Modi-Imran Khan on kashmir issue: भारत और पाकिस्तान के बीच कश्मीर मुद्दे को लेकर एक पाकिस्तानी पत्रकार ने बड़ा दावा किया है. पत्रकार जावेद चौधरी ने दावा किया है कि कश्मीर मामले को सुलझाने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी 9 अप्रैल 2021 को पाकिस्तान की यात्रा करने वाले थे, लेकिन ऐन मौके पर पाक पीएम इमरान खान के पलट जाने से बातचीत आगे नहीं बढ़ सकी. जावेद चौधरी ने अपने जीरो प्वाइंट नाम के यूट्यूब चैनल पर ये भी दावा किया कि खुद पाकिस्तानी सेना ने कश्मीर मुद्दे को सुलझाने के लिए पहल की थी और एनएसए अजीत डोभाल से मिलकर सबकुछ प्लान कर लिया था.
ये भी पढ़ें: दहेज में नहीं मिली जैकेट, तो पत्नी को उतारा मौत के घाट
लेकिन आखिरी वक्त पर शाह महमूद कुरैशी ने इमरान खान को डरा दिया. उन्होंने इमरान से कहा- आप पर मुहर लग जाएगी कि आपने कश्मीर का सौदा कर दिया. इमरान खान पीछे हट गए और यूं यह दौरा रद्द हो गया.