रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने PM मोदी की तारीफ की है. व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि, "पीएम मोदी एक बुद्धिमान व्यक्ति हैं और उनके नेतृत्व में भारत तरक्की कर रहा है." पुतिन बोले कि, "पीएम मोदी के साथ उनके काफी अच्छे राजनीतिक संबंध हैं."
रूसी राष्ट्रपति ने भारत और रूस के संबंधों की सराहना करते हुए कहा कि, "दोनों देश दशकों से चली आ रही मित्रता और सहयोग की परंपरा को अच्छी तरह से साझा करते हैं." पुतिन ने वित्तीय सुरक्षा पर बात करते हुए कहा कि, "इस मुद्दे पर दोनों देशों के रिश्ते मेल खाते हैं."
पुतिन ने वित्तीय सुरक्षा और साइबर अपराध के खिलाफ भारत-रूस के सहयोग की आशा जताई. बता दें कि बीते महीने 8वें ईस्टर्न इकोनॉमिक्स फोरम के अपने संबोधन में भी पुतिन ने भारत की जमकर तारीफ की थी और कहा था कि पीएम मोदी मेक इन इंडिया प्रोग्राम को आगे बढ़ाने में सही काम में जुटे हैं.
ये भी देखें: 40 राजनयिकों को वापस बुलाने की भारत की सख्ती पर क्या बोले पीएम ट्रूडो?- जानिए