PM Modi US Visit: अपने पहले राजकीय दौरे (PM Modi State Visit) पर पीएम मोदी अमेरिका के न्यूयॉर्क (PM Modi in New York) पहुंच चुके हैं. करीब 15 घंटों की लंबी उड़ान के बाद पीएम मोदी अमेरिका पहुंचे. पीएम मोदी 21-23 जून तक अमेरिका की यात्रा पर रहेंगे, जहां वो कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) अमेरिका और मिस्र की 5 दिन की यात्रा पर रवाना होने से पहले ट्वीट कर बताया था कि वो न्यूयॉर्क सिटी और वाशिंगटन डीसी (Washington DC) में कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे इन कार्यक्रमों में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में आयोजित योग दिवस समारोह भी शामिल है.
पीएम मोदी की इस यात्रा को लेकर अमेरिकी अधिकारी जॉन किर्बी ने कहा है कि पीएम मोदी की यह यात्रा दोनों देशों के बीच मजबूत रिश्तों की पुष्टि करेगी. यह राजकीय यात्रा चीन या रूस के बारे में नहीं है, यह अमेरिका-भारत द्विपक्षीय संबंधों को अपनी नींव सुधारने के बारे में है. यह पीएम मोदी या भारत सरकार को कुछ अलग करने के लिए जबरदस्ती या मजबूर करने के बारे में नहीं है.
यहां भी क्लिक करें: PM Modi US Visit: एलन मस्क से मिलेंगे PM मोदी, भारत में टेस्ला कार की फैक्ट्री को लेकर हो सकती है चर्चा
पीएम मोदी की अमेरिका दौरे के कार्यक्रमों की शुरूआत न्यूयॉर्क से होगी. पीएम मोदी 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर संयुक्त राष्ट्र के मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम का नेतृत्व करेंगे.
22 जून को व्हाइट हाउस में नरेंद्र मोदी का होगा स्वागत
इसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी न्यूयॉर्क से अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन डीसी जाएंगे. जहां 22 जून को व्हाइट हाउस (White House) में उनका आधिकारिक स्वागत होगा. वह अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (President Jo Biden) के साथ अहम बैठक करेंगे. इस दौरान फाइटर जेट के लिए इंजन और प्रीडेटर ड्रोन समेत कई डिफेंस डील फाइनल हो सकती हैं. 22 जून की शाम को नरेंद्र मोदी जो बाइडेन और जिल बाइडेन द्वारा होस्ट किए गए स्टेट डिनर में हिस्सा लेंगे. स्टेट डिनर अमेरिकी प्रोटोकॉल में सबसे ऊंचा माना जाता है.
यूएस कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे
22 जून को ही पीएम मोदी यूएस कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे. नरेंद्र मोदी पहले ऐसे भारतीय प्रधानमंत्री हैं जो दूसरी बार अमेरिकी संसद को संबोधित करेंगे. वहीं 23 जून को पीएम मोदी अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और विदेश मंत्री एंटनी बिल्नकेन द्वारा प्रधानमंत्री की संयुक्त रूप से दोपहर के भोजन की मेजबानी की जाएगी. 23 जून को पीएम मोदी अमेरिका में प्रवासी भारतीयों से भी मिलेंगे.