Bhutan-India Relation: भूटान के प्रधानमंत्री लोते शेरिंग के डोकलाम पर दिए गए हालिया बयान के बाद भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक (Jigme Khesar Namgyel Wangchuck) ने भारत दौरे पर पीएम मोदी से मुलाकात की है.
बैठक के बाद विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा ने बताया कि दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों से जुड़े मुद्दों पर व्यापक बातचीत हुई है.
विदेश सचिव ने ये भी बताया कि पीएम मोदी और किंग वांगचुक के बीच राष्ट्रीय हित के मुद्दों पर चर्चा हुई है. भारत और भूटान सुरक्षा सहयोग को लेकर निकट संपर्क में हैं.
बता दें कि कुछ दिन पहले भूटान के पीएम (Lotay Tshering) ने ये कहकर भारत की चिंता बढ़ा दी थी, कि डोकलाम विवाद भारत, चीन और भूटान तीनों देशों के बीच है, जबकि भारत चीन को डोकलाम (Doklam issue) में जगह नहीं देता है.
यहां भी क्लिक करें: Pakistan Sharda Peeth: शारदा पीठ पर अमित शाह के प्रस्ताव से बौखलाया पाक, POK विधानसभा ने किया समर्थन