PM Modi USA Visit: पीएम मोदी ने अमेरिका दौरे से ठीक पहले अमेरिकी अखबार द वॉल स्ट्रीट जर्नल (The Wall Street Journal) को अपना इंटरव्यू (PM Modi Interview) दिया है, जिसमें उन्होंने कई बड़ी बातें कहीं. पीएम मोदी ने साफ कहा कि भारत संयुक्त राष्ट्र (United Nation) में स्थाई सदस्यता चाहता हैं. पीएम मोदी ने कहा कि हालांकि, यह दूसरे देशों को देखना होगा कि भारत को यूएन (UN) की सदस्यता मिलनी चाहिए या नहीं.
साक्षात्कार में पीएम मोदी ने साफ कर दिया कि वो भारत को किसी भी देश के पिछलग्गू के तौर पर नहीं देख रहे हैं. पीएम ने कहा- 'हम देख सकते हैं कि भारत विश्व स्तर पर अपनी अलग और सही जगह प्राप्त कर सकता है. देश अपना सही स्थान प्राप्त करने की प्रक्रिया में है.
पीएम मोदी ने कहा कि आजादी के बाद जन्म लेने वाला वो भारत के पहले प्रधानमंत्री हैं. इसलिए उनकी विचार प्रक्रिया, उनका आचरण, और वो जो कहते और करते हैं, वह सब भारत की विशेषताओं और परंपराओं से प्रेरित और प्रभावित है और उन्हें इससे ताकत मिलती है.
यहां भी क्लिक करें: PM Modi US Visit: एलन मस्क से मिलेंगे PM मोदी, भारत में टेस्ला कार की फैक्ट्री को लेकर हो सकती है चर्चा
रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia-Ukrain War) को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में पीएम मोदी ने कहा कि कुछ लोगों को लगता है कि हम तटस्थ है, लेकिन हम तटस्थ नहीं हैं. हम उस तरफ है, जिस तरफ शांति है, क्योंकि भारत की प्राथमिकता शांति है और यह पूरी दुनिया जानती है.
वहीं, चीन (India-China) पर बोलते हुए पीएम ने कहा कि चीन के साथ भारत के द्विपक्षीय संबंधों के लिए दोनों देशों के सीमा क्षेत्रों में शांति और सौहार्द जरूरी है.