PM Modi France Visit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को फ्रांस की प्रधानमंत्री एलिजाबेथ बोर्न (Prime Minister Elizabeth Bourne) से मुलाकात की. दोनों ने द्विपक्षीय एवं पारस्परिक हितों के मुद्दों पर चर्चा की. पेरिस पहुंचे मोदी का हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री बोर्न ने विशेष स्वागत किया. प्रधानमंत्री दो दिवसीय यात्रा पर फ्रांस गए हैं. इस दौरान वह राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों (President Emmanuel Macron) के साथ व्यापक वार्ता करेंगे और विशिष्ट अतिथि के रूप में फ्रांस के राष्ट्रीय दिवस समारोह में शामिल होंगे.
यह भी पढ़ें: PM Modi France Visit: फ्रांस में क्या है पीएम मोदी का कार्यक्रम? 'बैस्टिल डे' परेड क्यों अहम?
फ्रांस के लिए प्रस्थान से पहले, मोदी ने विश्वास जताया कि उनकी यात्रा द्विपक्षीय रणनीतिक साझेदारी को एक नई गति प्रदान करेगी. मैक्रों के साथ प्रधानमंत्री मोदी की बातचीत में द्विपक्षीय रक्षा संबंधों के विस्तार पर मुख्य ध्यान रहने की उम्मीद है.