International Yoga Day 2023: पीएम मोदी (PM Modi US Visit) इस बार अमेरिका में योग दिवस मनाएंगे. पीएम मोदी के नेतृत्व में अमेरिका के न्यू यॉर्क स्थित UN हेडक्वार्टर (UN Head Quarter) में योग दिवस का आयोजन किया जाएगा.
जिसमें 180 से ज्यादा देशों के डिप्लोमैट्स, आर्टिस्ट्स, लीडर्स और एंटरप्रेन्योर समेत कई लोग शामिल होंगे.
बता दें कि पीएम मोदी 21 से 24 जून तक अमेरिका की यात्रा पर रहेंगे. वे 21 जून को न्यूयॉर्क (PM Modi in New York) पहुंचेंगे, जहां वे योग दिवस के मौके पर होने वाले कार्यक्रम में शामिल होंगे.
इसके बाद वे वॉशिंगटन डीसी जाएंगे जहां 22 जून को व्हाइट हाउस में उनका राजकीय सम्मान किया जाएगा. इसी दिन वे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से हाई लेवल बातचीत करेंगे.
इसके बाद शाम को जो बाइडेन और फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन पीएम मोदी के लिए स्टेट डिनर होस्ट करेंगीं.
वहीं, भारत में भी योग दिवस मनाया जा रहा है. देश के तमाम बड़े नेता, सेलिब्रिटी, खिलाड़ी योग दिवस मनाकर लोगों को स्वस्थ्य रहने का संदेश दे रहे हैं.
राजधानी दिल्ली में भी कड़ी सुरक्षा के बीच योग दिवस मनाया जा रहा है.
योग दिवस के मौके पर आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने कहा कि यह दिन भारत के लिए गौरव का दिन है क्योंकि भारत की सलाह पर यूएन इस दिन को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस घोषित किया था.
उन्होंने आगे कहा कि इस बार जन भागीदारी बढ़ाने की कोशिश है.
यहां भी क्लिक करें: International Yoga Day 2023: 21 जून को ही क्यों मनाया जाता है योग दिवस, जानिए क्या है इस साल की थीम
21 जून को ही क्यों मनाया जाता है योग दिवस ?
पंचांग के मुताबिक 21 जून उत्तरी गोलार्द्ध का सबसे लंबा दिन होता है. इसे ग्रीष्म संक्रांति कहते हैं, जिसके बाद सूर्य दक्षिणायन होता है.
सूर्य के दक्षिणायन होने पर इसका तेज कम हो जाता है, जिससे वातावरण अशुद्ध हो जाता है, कीटाणु उत्पन्न होते हैं और रोग प्रतिरोधक क्षमता कम हो जाती है.
ऐसे में अध्यात्मिक सिद्धियों को प्राप्त करने और तन-मन को स्वस्थ रखने के लिए 21 जून क दिन अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के लिए चुना गया है.
इस दिन का लक्ष्य योग के कई लाभों के बारे में जन जागरूकता बढ़ाना है और शारीरिक- मानसिक स्वास्थ्य के लिए दुनिया भर के योग चिकित्सकों को प्रेरित करना है.
कैसे हुई अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की शुरूआत ?
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 में संयुक्त राष्ट्र महासभा के 69वें सत्र में अपने संबोधन के दौरान योग दिवस का विचार प्रस्तावित किया था.
जिसके बाद 11 दिसंबर 2014 को संयुक्त राष्ट्र के सभी 193 सदस्य देशों ने सर्वसम्मति से 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने पर सहमति व्यक्त की. जिसका उद्घाटन समारोह 21 जून, 2015 को हुआ था.