PM Modi US Visit: NRI के सम्मेलन में बोले PM, अमेरिका में ही होगा वीजा रिन्यू, यहां खुलेंगे दूतावास..

Updated : Jun 24, 2023 08:38
|
Editorji News Desk

पीएम मोदी (PM Modi) वाशिंगटन स्थित रोनाल्ड रीगन बिल्डिंग में  अप्रवासी भारतीयों (nri) को संबोधित किया.  कार्यक्रम में PM मोदी ने कहा कि यहां मिनी इंडिया (mini india) उमड़ा है. अमेरिका में एक भारत, श्रेष्ठ भारत की इतनी सुदंर तस्वीर दिखाने के लिए आप सभी को बहुत बहुत बधाई. अमेरिका में जितना प्यार और स्नेह मिल रहा है, वो वाकई अद्भुत है. इसका श्रेय अमेरिका में रहने वाले भारतीयों की मेहनत, व्यवहार, अमेरिका के विकास में आपके योगदान को जाता है. इस दौरान पीएम ने कहा कि भारत के दो शहरों अहमदाबाद और बेंगलुरु में भारतीय वाणिज्य दूतावास खोले जा रहे  हैं.   H1 बी वीजा को रिन्यू करने के लिए अमेरिका से बाहर नहीं जाना पड़ेगा. अमेरिका में रहते हुए ही ये वीजा रिन्यू हो जाएगा. इसके लिए इस साल पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया जाएगा. इसका बहुत बड़ा फायदा आईटी प्रोफेशनल को भी होने वाला है. 

भारत-अमेरिका संबंध नए मुकाम पर

अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन की तारीफ करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि वो एक सुलझे हुए अनुभवी नेता हैं. भारत-अमेरिका पार्टनरशिप को ऊंचाई तक ले जाने में उनका योगदान है. दोनों देशों की नई गौरवशाली यात्रा की एक नई शुरुआत हुई है.  दोनों देश एक बेहतर भविष्य की ओर मजबूत कदम उठा रहे हैं. जनरल इलेक्ट्रिक कंपनी ने भारत में फाइटर प्लेन के इंजन बनाने का फैसला किया है. ये भारत के डिफेंस सेक्टर के लिए मील का पत्थर साबित होगा. ये समझौता करके अमेरिका सिर्फ टेक्नोलॉजी ही शेयर नहीं करेगा, म्यूचियल शेयर करेगा. दोनों देशों के बीच पार्टनरशिप और गहरी होने वाली है. इस यात्रा के दौरान माइक्रॉन, गूगल, अप्लाईट मटैरियल जैसी दिग्गज कंपनियों ने भारत में बड़े निवेश की घोषणा की है. 
 
एनआरआई से देश में निवेश की अपील

BMC Covid Scam: आदित्य ठाकरे के करीबी पर ED का एक्शन, पूछताछ के लिए जारी किया समन

पीएम ने कहा कि अमेरिका हमारा सबसे बड़ा ट्रेडिंग पार्टनर है. इसमें आपका बड़ा योगदान है. अमेरिका में आपने बहुत नाम कमाया है और अमेरिका के विकास में बड़ा योगदान दिया है. अब भारत ने विकसित भारत का संकल्प लिया है तब आपसे अपेक्षा और बढ़ जाती है. ये भारत में अधिक से अधिक निवेश का सही अवसर है. भारत के स्टार्टअप्स के लिए संभावनाओं को आगे बढ़ाएं. भारत की ग्रोथ में आपकी स्किल और टेक्नोलॉजी और अनुभव बहुत काम आएगी. भारत में एक नई एजुकेशनल पॉलिसी लागू की गई है.

PM Modi US Visit

Recommended For You

editorji | दुनिया

Britain Elections: 'बदलाव यहीं से शुरू होता है...' चुनाव में जीत के बाद Keir Starmer ने X पर किया खास पोस

editorji | दुनिया

Rishi Sunak ने Britain चुनाव में स्वीकार की हार, Keir Starmer को दी जीत की बधाई

editorji | दुनिया

Rishi Sunak ने ब्रिटेन के PM पद से इस्तीफे का किया ऐलान, क्या है बड़ी वजह?

editorji | दुनिया

Robot Commits Suicide: काम का बोझ नहीं झेल पाया रोबोट, कर लिया सुसाइड 

editorji | दुनिया

America ने करीब 5 लाख उल्लुओं को मारने का क्यों दिया आदेश, वजह क्या?