ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक (British Prime Minister Rishi Sunak) एक बार फिर सुर्खियों में हैं. सुनक ने गुरुवार को उत्तर-पश्चिम इंग्लैंड में गाड़ी चलाते समय सोशल मीडिया के लिए वीडियो(video) बनाने के दौरान अपनी सीट बेल्ट हटा ली थी. अब उन्होंने सीट बेल्ट हटाने की गलती के लिए माफी मांगी है.
ये भी देखे:गुजरात दंगो पर बनी BBC की डॉक्यूमेंट्री पर बवाल, PM ऋषि सुनक ने पाकिस्तान मूल के सांसद की खिंचाई की
ब्रिटेन के PM ऋषि सुनक ने मांगी माफी
सुनक के डाउनिंग स्ट्रीट (Downing Street)के प्रवक्ता ने कहा कि उन्होंने केवल थोड़ी देर के लिए अपनी सीट बेल्ट हटाई थी और वो स्वीकार करते हैं कि उन्होंने गलती की है. इसके लिए वह दिल से माफी मांगते हैं.ब्रिटेन में कार में सीट बेल्ट न लगाने पर 100 पाउंड का “ऑन-द-स्पॉट” जुर्माना वूसलने का प्रावधान है.