PM Modi US Visit: पीएम मोदी के अमेरिका दौरे को लेकर विदेश मंत्रालय का अहम बयान, डिफेंस होगा टॉप एजेंडा

Updated : Jun 19, 2023 17:49
|
Editorji News Desk

PM Modi US Visit: पीएम मोदी के अमेरिका दौरे को लेकर विदेश मंत्रालय (Foreign Ministry) ने बड़ा बयान दिया है. विदेश सचिव ने कहा कि पीएम मोदी का ये दौरा अमेरिका और भारत के रिश्तों के के लिए मील का पत्थर साबित होगा.

विदेश सचिव ने कहा कि- 'ये एक ऐसी यात्रा है जिसमें संयुक्त राज्य अमेरिका को गहरी दिलचस्पी है और इस दौरे से दोनों देशों के बीच डिफेंस (India-USA Defence Relation) और इंडस्ट्रियल रोडमैप तैयार होगा. विदेश मंत्रालय ने बताया कि रक्षा सहयोग उनके प्रमुख एजेंडे में से एक होगा. 

विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा ने अहम जानाकरी साझा करते हुए बताया कि पीएम मोदी 20 से 25 जून तक अमेरिका और मिस्र के दौरे पर रहेंगे.

विदेश सचिव ने जानकारी देते हुए कहा कि- 22 जून को व्हाइट हाउस में प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया जाएगा.

इसके बाद दोनों नेताओं के बीच प्रतिनिधित्व स्तर की द्विपक्षीय बैठक होंगी. इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी यूएस कांग्रेस को संबोधित भी करेंगे. 

यहां भी क्लिक करें: Watch: जब ब्रिटेन के PM ऋषि सुनक ने वोलोडिमिर जेलेंस्की को खिलाईं भारतीय मिठाई, वायरल हुआ वीडियो

विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा ने कहा कि- अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (President Jo Biden) प्रधानमंत्री मोदी के लिए डिनर की मेजबानी भी करेंगे.

जिसके लिए व्हाइट हाउस में खास तरह के वेज मेन्यू तैयार किया गया है. इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी कई बड़ी कंपनियों के अधिकारियों से भी मुलाकात करेंगे.  

वहीं, पीएम मोदी के मिस्र दौरे (PM Modi Egypt Visit) की जानकारी देते हुए, विदेश मंत्रालय की तरफ से कहा गया कि- प्रधानमंत्री मोदी 24-25 जून को इजिप्ट की यात्रा पर रहेंगे. ये प्रधानमंत्री मोदी की पहली इजिप्ट यात्रा होगी.

इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी से मुलाकात करेंगे, बता दें कि उन्हीं के निमंत्रण पर पीएम मिस्र की यात्रा करेंगे.

गौरतलब है कि मिस्र के राष्ट्रपति अल-सीसी भारत में गणतंत्र दिवस के मौके पर बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे, जहां उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को उनके देश आने का न्योता दिया था, जिसे पीएम ने स्वीकार किया था. 

PM Modi US visit

Recommended For You

editorji | दुनिया

Britain Elections: 'बदलाव यहीं से शुरू होता है...' चुनाव में जीत के बाद Keir Starmer ने X पर किया खास पोस

editorji | दुनिया

Rishi Sunak ने Britain चुनाव में स्वीकार की हार, Keir Starmer को दी जीत की बधाई

editorji | दुनिया

Rishi Sunak ने ब्रिटेन के PM पद से इस्तीफे का किया ऐलान, क्या है बड़ी वजह?

editorji | दुनिया

Robot Commits Suicide: काम का बोझ नहीं झेल पाया रोबोट, कर लिया सुसाइड 

editorji | दुनिया

America ने करीब 5 लाख उल्लुओं को मारने का क्यों दिया आदेश, वजह क्या?