Shehbaz Sharif New Cabinet: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की कैबिनेट के 34 सदस्यों ने कई दिन की देरी के बाद आखिरकार मंगलवार को पद की शपथ ली. कैबिनेट के शपथग्रहण से पहले नाटकीय माहौल तब पैदा हो गया जब पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी (Arif Alvi) ने नई कैबिनेट के सदस्यों को पद की शपथ दिलाने से इनकार कर दिया. इसके बाद सीनेट अध्यक्ष सादिक संजारानी (Sadiq Sanjrani) ने उन्हें शपथ दिलवाई.
कैबिनेट के सदस्यों को सोमवार को शपथ ग्रहण करनी थी, लेकिन राष्ट्रपति अल्वी के शपथ दिलाने से इनकार करने के बाद शपथ समारोह स्थगित कर दिया गया था. पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के प्रेसिडेंट बिलावल भुट्टो-जरदारी (Bilawal Bhutto Zardari) का नाम नए मंत्रियों में शामिल नहीं है. ऐसी खबरें थीं कि वह देश के नए विदेश मंत्री बनाए जा सकते हैं.
अभी 31 फेडरल और तीन राज्य मंत्रियों ने शपथ ली है. राष्ट्रपति अल्वी के बीमार होने के बाद प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को भी पिछले हफ्ते संजारानी ने ही पद की शपथ दिलाई थी. अल्वी, पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के सदस्य हैं.
शरीफ की पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) को 13 मंत्रालय मिले हैं और नौ मंत्रालय पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) को दिए गए हैं. जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम-फजल (जेयूआई-एफ) को चार मंत्रालय सौंपे गए और मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट-पाकिस्तान (एमक्यूएम-पी) को दो मंत्रालय मिले हैं.
बलूचिस्तान अवामी पार्टी (बीएपी), पाकिस्तान मुस्लिम लीग-कायदे (पीएमएल-क्यू) और जम्हूरी वतन पार्टी (जेडब्ल्यूपी) सहित अन्य गठबंधन सहयोगियों को एक-एक मंत्रालय मिला है.
पीएमएल-एन से दो राज्य मंत्री और पीपीपी से एक राज्य मंत्री भी नियुक्त किए गए. पीपीपी के एक सदस्य और पीएमएल-एन के दो सदस्यों को प्रधानमंत्री का सलाहकार नियुक्त किया गया है.
ये भी देखें- Pakistan: इफ्तार पार्टी में भिड़े इमरान-शहबाज समर्थक, जमकर चले लात-घूंसे, देखें VIDEO