PoK Against Pakistan: पाक अधिकृत कश्मीर (POK) के एक एक्टिविस्ट अमजद अयूब मिर्जा (Activist Amjad Ayub Mirza) ने पाकिस्तानी सरकार (Gov of Pakistan) पर गंभीर आरोप लगाएं हैं. मिर्जा ने कहा है कि शाहबाज सरकार (Shahbaz Sarkar) ने POK में रहने वाले लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है, यहीं नहीं मिर्जा ने कहा कि पाकिस्तानी सरकार यहां के लोगों की पहचान मिटानी चाहती है. इसीलिए वो यहां जनगणना (Census in PoK) करा रही है. मिर्जा का कहना है कि सरकार यहां के लोगों की कश्मीरी पहचान मिटा कर उसे पाकिस्तानी निवासी के रूप में (Pakistani resident) देखना चाहती है. सरकार के इस रुख के बाद अब रहवासियों का गुस्सा फूटा है. साथ ही लोगों ने चेतावनी दी है कि अगर सरकार अपने फैसले को वापस नहीं लेती है तो जल्द ही POK में विरोध प्रदर्शन किया जाएगा.
G-20: दिल्ली में अलग अंदाज में दिखे अमेरिकी विदेश मंत्री, सड़कों पर की ऑटोरिक्शा की सवारी