PoK: पाकिस्तान के इस्लामाबाद हाईकोर्ट में सरकारी वकील ने पीओके को लेकर बड़ा बयान दिया है. वकील ने पीओके को विदेशी क्षेत्र बताया है. पत्रकार अहमद फरहद शाह का केस लड़ रही वकील इमान मजारी हाजिर ने दावा किया कि एडवोकेट जनरल ने PoK को विदेशी क्षेत्र कहा.
दरअसल पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर ( PoK) के एक कवि और पत्रकार अहमद फरहद शाह करीब दो हफ्ते पहले गायब हो गए थे.उनकी गुमशुदगी को लेकर उनके परिवार वाले कोर्ट पहुंचे तो पता चला कि वह पुलिस की हिरासत में हैं. इसके बाद उनके परिजनों ने इस्लामाबाद हाईकोर्ट का रुख किया. कोर्ट में मामले की सुनवाई हुई और सुनवाई के दौरान सरकारी वकील की दलील ने सबको चौंका दिया. वकील ने पीओके को पाकिस्तान का हिस्सा ना बताते हुए 'विदेशी क्षेत्र' कहकर संबोधित किया. अहमद फरहद शाह के वकीलों ने कोर्ट के बाहर मीडिया से बातचीत में ये बताया.
अहमद फरहद शाह की वकील ईमान माजरी ने कहा, 'अहमद कश्मीर में ही हैं ये पुलिस की ओर से कोर्ट में बताया गया है. इसके साथ ही एक और दिलचस्प बात कोर्ट में हुई है. सरकार की ओर से पेश हुए वकील ने कश्मीर को विदेशी जमीन कहा है जो कि एक अच्छा प्रभाव नहीं छोड़ता है. हमें कश्मीरियों को ये नहीं कहना चाहिए कि वो हमारे से अलग हैं। ये ऐसी बात है जो नहीं कही जानी चाहिए थी.'