NATO देश पोलैंड (Poland) पर मंगलवार को गिरी रूसी मिसाइल (Russian Missile) के बाद तनाव की स्थिति है, इस हमले में दो लोगों की मौत की पुष्टि की गई है. पोलैंड के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लुकाज़ जसीना ने रूसी मिसाइल गिरने की पुष्टि करते हुए कहा कि रूस में निर्मित मिसाइल 1440 GMT, यूक्रेन की सीमा के पास पोलिश गांव प्रेजेवोडो में गिरी. पोलैंड सरकार ने संकट की स्थिति को देखते हुए शीर्ष नेताओं की आपातकालीन बैठक बुलाई और अपनी सेना को हाई अलर्ट (High Alert) पर रखा है. इस बाबत पोलैंड में रूसी राजदूत को भी तलब किया है और रिपोर्ट मांगी गई है.
इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ((Joe Biden) ने पोलैंड के राष्ट्रपति आंद्रेज डूडा के साथ फोन पर बात की और हरसंभव मदद का आश्वासन दिया. विस्फोट के बारे में बाइडेन ने नाटो प्रमुख जेन्स स्टोलटेनबर्ग से भी बात की. बाइडेन ने कहा कि पोलैंड नाटो का सदस्य है और उस पर किया गया हमला नाटो पर हमला माना जाएगा. बाइडेन ने मिसाइल हमले के बाद G7 और नाटो (NATO) की आपात बैठक बुलाई. बाइडेन ने कहा कि ये पहला मौका है जब नाटो देश पर मिसाइल दागी गई है और हम मजबूती से पोलैंड के साथ खड़े हैं. बाइडेन ने ट्वीट किया कि अमेरिका मिसाइल हमले की जांच में पोलैंड का साथ देगा. इंडोनेशिया के बाली में चल रहे G20 शिखर सम्मेलन के बीच फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने भी रूसी हमले का जिक्र किया. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने कहा कि नाटो क्षेत्र पर रूसी हमला गंभीर मामला है जिस पर उचित कार्रवाई की जानी चाहिए और दुनिया को आतंकवादी रूस से सुरक्षित किया जाना चाहिए.
हालांकि, रूसी विदेश मंत्रालय ने पोलैंड पर मिसाइल हमले से इनकार किया है. बढ़ते तनाव के बीच रूस ने कहा कि हमारी तरफ से यूक्रेन-पोलैंड बॉर्डर पर कोई भी हमला नहीं किया गया.
G-20 summit : विश्व पटल पर फिर दिखी मोदी-बाइडन के बीच जबरदस्त केमिस्ट्री...देखें Video