Poland missile Attack: यूक्रेन-रूस (Russia Ukraine War) जंग के बीच पहली बार पोलैड में हवाई हमले के मुद्दे को लेकर जेलेंस्की घिरते दिखे हैं और उन पर सवाल उठ रहे हैं. इस मिसाइल अटैक का आरोप जेलेंस्की ने तुरंत ही रूस पर लगाया था और कहा था कि यह उसकी ओर से युद्ध को भड़काने की साजिश है. नाटो (NATO) देश पर अटैक करके रूस ने बड़ी गलती की है. उनके बयान के बाद से ही रूस पर सवाल उठ रहे थे.
हालांकि अब शुरुआती जांच में जेलेंस्की के दावे ध्वस्त हो गए हैं. जांच के मुताबिक रूसी मिसाइल के जवाब में यूक्रेन ने जो अटैक किया था, उसके तहत ही मिसाइल पोलैंड की सीमा में जा गिरी. रूस भी शुरुआत से यही कह रहा था और अब उसके दावे पर मुहर लगाती है. बेल्जियम ने भी ऐसा ही कहा है.
इस घटना पर पहला शक रूस पर ही था और इसके चलते पोलैंड ने उसके राजदूत को तलब कर विरोध भी जाहिर किया था. लेकिन अब मामला पलट गया है. यही नहीं आगे की रणनीति को लेकर नाटो देशों की मीटिंग भी ब्रसेल्स में बुलाई गई. पोलैंड ने रूस के खिलाफ अपनी सेना को हाई अलर्ट पर रख दिया था, लेकिन अब जो खुलासा हुआ है, वह यूक्रेन पर सवाल खड़े करता है.
बेल्जियम के डिफेंस मिनिस्टर लुडिवाइन डेडोंडर ने एक बयान में कहा, 'शुरुआती जांच में यह पता चला है कि यह हमला यूक्रेन के एंटी एयरक्राफ्ट सिस्टम का है, जो उसने रूसी मिसाइलों के अटैक से बचने के लिए किया था.' इससे पहले खुद अमेरिकी राष्ट्रपपति जो बाइडेन ने भी कहा था कि ऐसा नहीं लगता है कि पोलैंड पर हमला रूस ने किया है. बता दें कि यूक्रेन बॉर्डर से लगभग 15 मील दूर एक मिसाइल (Poland missile Attack) के गिरने से 15 नवंबर को दो पोलिश नागरिकों की मौत हो गई है.
ये भी पढ़ें: Gujarat Election: गुजरात की गलियों में वोट मांग रहे हैं 'मोदी जी'! सेल्फी के लिए दिखी दीवानगी