Hindu Temple Attack in Australia: पिछले दिनों ऑस्ट्रेलिया में सिडनी के रोजहिल इलाके में स्थित बीएपीएस स्वामीनारायण मंदिर पर हुए हमले के मामले में न्यू साउथ वेल्स (NSW) पुलिस ने संदिग्ध की तस्वीर जारी की है. पुलिस ने ट्वीट कर ये जानकारी दी है. तस्वीर में एक युवक काले रंग के कपड़े से अपना मुंह ढंके खड़ा दिख रहा है.
बता दें कि 5 मई को देर रात 1 बजे से 2 बजे के बीच हिंदू मंदिर को निशाना बनाया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, खालिस्तान समर्थकों ने मंदिर की दीवार पर PM मोदी को लेकर विवादित बातें लिखी थी. गौर करने वाली बात ये है कि पीएम मोदी 23 मई को ऑस्ट्रेलिया जाने वाले हैं और ये हमला उनके दौरे से ठीक पहले हुआ है.
यहां भी क्लिक करें: Emergency in Pakistan: क्या पाकिस्तान में लगेगी इमरजेंसी? शहबाज कैबिनेट ने बुलाई बैठक