Political Crisis in Iraq: इराक में एक प्रभावशाली शिया मौलवी के हजारों समर्थक शनिवार को देश के संसद भवन (Parliament House) में घुस गए. एक हफ्ते के अंदर इस तरह की यह दूसरी घटना है. वे ईरान समर्थित समूहों द्वारा सरकार गठन की कोशिशों का विरोध कर रहे हैं. वहीं, ईरान समर्थित शिया राजनीतिक दलों (Shia Political Party) के गठबंधन ‘कोर्डिनेशन फ्रेमवर्क’ ने जवाबी प्रदर्शन करने का आह्वान किया है जिससे इराक में गृह युद्ध (Civil War) छिड़ने की आशंका बढ़ गई है.
इराकी सुरक्षा बलों ने शुरुआत में प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े और इस कार्रवाई में कई लोग घायल हो गये. संसद भवन के अंदर घुसने पर प्रदर्शनकारियों ने दावा किया कि अपनी मांगों पर जवाब मिलने तक वहां से नहीं जाएंगे. शनिवार को संसद का सत्र नहीं चल रहा था, इसलिए वहां कोई सांसद नहीं था.
ये भी पढ़ें: CWG 2022: वेटलिफ्टिंग से आई भारत के लिए दोहरी खुशी, गुरुराजा पुजारी ने किया ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा
दोपहर तक, स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि हिंसा में करीब 125 लोग घायल हो गये हैं जिनमें 100 आम आदमी और 25 सुरक्षाकर्मी शामिल हैं. इससे पहले, दिन में मौलवी मुक्तदा अल-सद्र की अपील पर प्रदर्शनकारियों ने इराक के ग्रीन जोन के द्वार के पास लगे सीमेंट के अवरोधकों को गिराने के लिए रस्सी का इस्तेमाल किया. ग्रीन जोन में सरकारी इमारतें और दूतावास हैं.
ये भी पढ़ें: MiG 21 Fighter Plane: अपने बेड़े से मिग-21 स्क्वॉड्रन हटाएगी वायुसेना, ये है योजना