Political Crisis in Pak: पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान (Pakistan) में जारी सियासी हलचल जारी है इस बीच पीएम इमरान खान (PM Imran Khan) ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि उनकी जान को खतरा है. हालांकि उन्होंने यह भी कहा है कि इसकी साजिश पिछले साल से चल रही है. जिसकी खबर उन्हें पहले से थी.
बता दें कि पीएम इमरान खान कई दिनों से एक चिट्ठी का हवाला देकर विदेशी ताकत पर देश की सत्ता को अस्थिर करने की कोशिश करने का आरोप लगा रहे हैं. इस दौरान रूस यूक्रेन युद्ध के शुरू होने के ठीक एक दिन बाद मॉस्को पहुचना भी चर्चा का विषय बना हुआ है.
गौरतलब है कि इमरान खान सरकार के खिलाफ रविवार को पाकिस्तानी संसद में अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग होनी है. इससे पहले इमरान खान का ये बयान उनके विरोधियों के लिए भी अहम है.