ईसाई समुदाय के सबसे बड़े धर्मगुरु पोप फ्रांसिस (Pope Francis) ने एक सनसनीखेज खुलासा किया है. उन्होंने दुनिया के सामने ये माना कि कई पादरी और नन भी पोनोग्राफी(Pornography) की चपेट में है और ये पोर्न (Porn) देखते हैं. न्यूज वेबसाइट हिंदुस्तान की खबर के मुताबिक बीबीसी की एक रिपोर्ट में पोप ने ये खुलासा किया. वेटिकन सिटी में आयोजित एक कार्यक्रम में सवालों के जवाब देते हुए 86 वर्षीय पोप फ्रांसिस ने स्वीकारा कि सोशल मीडिया पर पोर्नोग्राफी का प्रभाव इतना बढ़ गया है कि पादरी और नन भी इससे नहीं बचीं हैं.
उन्होंने कहा कि कई नन पोर्न देखती हैं. उन्होंने धार्मिक क्षेत्र से जुड़े लोगों से इससे बचने की चेतावनी दी और कहा कि ये ईसाई धर्म के खिलाफ है. इस सत्र के दौरान पोप ने मौजूद पादरियों और धर्म के क्षेत्र से जुड़े अन्यों से कहा, scroll gfx-'पोर्नोग्राफी एक बीमारी की तरह है जिसने पादरियों और ननों को भी अपनी चपेट में लिया हुआ है. हमारे जीवन में शैतान अब इस माध्यम से प्रवेश कर रहा है."
ये भी पढ़ें-Chhath Puja में रेल टिकट होने के बावजूद ठूंस-ठूंस कर क्यों भेजे जा रहे यूपी-बिहार के यात्री?
उन्होंने सोशल और डिजिटल मीडिया को लेकर कहा कि अगर इन पर समय बिताना भी है तो कम से कम समय बिताएं, जो दिनभर जीसस की शरण में होने की बात करते हैं वह यह पोर्न जानकारी नहीं ले सकते हैं. पोप ने पादरी और ननों को सीख देते हुए कहा कि आपको इसे अपने फोन से ही बाहर करना होगा ताकि किसी तरह का लालच आपके हाथ ही में न आए. गौरतलब है कि कई पादरी और ननों पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगे हैं.
ये भी पढ़ें: MP News: सरकारी जमीन पर कब्जा जमाने के लिए जाति विशेष को उकसाती दिखीं बीजेपी नेता, Video Viral