Pope Francis: पोप फ्रांसिस (Pope Francis) ने समलैंगिक विवाह (Same-Sex Wedding) को मंजूरी दे दी है. वेटिकन सिटी ने कहा कि पोप फ्रांसिस ने सेम सेक्स मैरिज को अप्रूवल दे दिया है. अब कैथोलिक पादरी सेम सेक्स मैरिज कपल को अपना आशीर्वाद भी दे सकेंगे. बशर्ते ऐसी शादियां आमतौर पर चर्च में होने वाले रिचुअल्स का हिस्सा ना हों.
वेटिकन ने कहा कि भगवान का आशीर्वाद लेने के लिए किसी को 'नैतिक विश्लेषण' के अधीन नहीं होना चाहिए. फ्रांसिस ने सुझाव दिया है कि समलैंगिक कपल्स को पादरी आशीर्वाद दे सकते हैं. उन्होंने कहा कि विवाह एक पुरुष और एक महिला को जीवन भर साथ रहने के लिए इजाजत देता है, इसलिए विवाह को समलैंगिक संबंधों के साथ भ्रमित ना करें.
इसे भी पढ़ें- Flood In Australia: ऑस्ट्रेलिया के पूर्वोत्तर में भारी बारिश , 300 लोगों का किया गया रेस्क्यू