भारत (India) और सऊदी अरब (Saudi Arabia) में इस बार ईद (Eid-ul-Fitr) का जश्न साथ साथ हो सकता है. दरअसल ईद किस दिन होगी इसका फैसला चांद देखकर होता है. इंटरनेशनल एस्ट्रोनॉमी सेंटर के अनुसार, अधिकांश मिडिल ईस्ट देशों में गुरुवार को शव्वाल के महीने का आधा चांद नंगी आंखों या दूरबीन से दिखना लगभग असंभव है. यहां तक कि ब्रिटिश सरकार की रिपोर्ट बताती है कि गुरुवार को मध्य पूर्व, उत्तरी अफ्रीका और यूनाइटेड किंगडम (यूके) से आधा चांद देखे जाने की संभावना नहीं है. इन खबरों के आधार पर कहा जा सकता है कि सऊदी अरब और बाकी मिडिल ईस्ट देशों में ईद-उल-फितर शनिवार, 22 अप्रैल, 2023 को मनाए जाने की संभावना है.
भारत में भी शुक्रवार को चांद दिखने की संभावना जताई गई है ऐसे में शनिवार को ईद उल फितर मनाया जाएगा. हालांकि सऊदी अरब की सुप्रीम कोर्ट ने देश के सभी मुसलमानों को गुरुवार की शाम शव्वाल के महीने के लिए आधा चांद की तलाश करने की अपील की है.