Czech Republic: प्राग के चिड़ियाघर (Prague Zoo) में एक शानदार तस्वीर देखने को मिली है. चिड़ियाघर प्रशासन यहां अपने जानवरों को भोजन या खिलौनों के रूप में बिना बिके क्रिसमस ट्री (unsold Christmas trees) दे रहा है. जानवर इसको बेहद पसंद से खा रहे हैं, साथ ही खेल रहे हैं. हाथियों, गोरिल्ला और लकड़बग्घा को खुश करने के लिए चिड़ियाघर में 6 दर्जन बिना बिके स्प्रूस के पेड़ खत्म हो गए.
इस वीडियो में देखा जा सकता है यहां मौजूद जानवर या तो पेड़ों को खा जाते हैं और उससे अपनी पीठ खुजलाते हैं या फिर उन्हें लात मारते हैं.