अफ्रीकी देश तंजानिया (Tanzania) में एक प्लेन क्रैश ( plane crash) हो गया. समाचार एजेंसी एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रिशीजन एयरलाइंस का घरेलू विमान जिस वक्त बुकोबा में लैंड करने की कोशिश कर रहा था, ठीक उसी वक्त पायलट का नियंत्रण छूट गया और प्लेन एयरपोर्ट के पास झील में क्रैश हो गया.
23 यात्री बचाए गए, 26 लापता
घटना के बाद स्थानीय प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब तक 23 यात्री बचाए गए हैं, लेकिन 26 यात्री अभी भी लापता हैं.
लैंडिंग के वक्त हुआ क्रैश
बता दें विमान राजधानी दार एस सलाम से रवाना हुआ था और रविवार सुबह तूफान और भारी बारिश के कारण लैंडिंग के समय क्रैश हो गया. कंपनी ने बताया कि यह एक कमर्शियल फ्लाइट थी, जो लेक विक्टोरिया में क्रैश हो गई.
तंजानिया में हुए बड़े विमान हादसे
गौरतलब है कि तंजानिया में यह कोई पहला विमान हादसा नहीं है ठीक 5 साल पहले मार्च 2019 में अदीस अबाबा से नैरोबी के लिए इथियोपियाई एयरलाइंस का विमान इथियोपिया की राजधानी के दक्षिण-पूर्वी क्षेत्र में टेक-ऑफ करने के 6 मिनट बाद क्रैश हो गया था, जिसमें सवार सभी 157 लोग मारे गए थे. 2007 में भी आइवरी कोस्ट शहर आबिदजान से केन्या की राजधानी नैरोबी के लिए केन्या एयरवेज की प्लेन टेक-ऑफ के बाद एक दलदल में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें सभी 114 यात्रियों की मौत हो गई थी