Texas School Firing: अमेरिका के स्कूल में हुई गोलीबारी (Firing) में 18 मासूमों समेत 21 की मौत ने देशभर में हलचल पैदा कर दी है. हमले के बाद देश के नाम संबोधन में राष्ट्रपति बाइडेन (President Biden) ने इस घटना को नरसंहार (Genocide) बताया. बाइडेन ने कहा कि, मैं ये सब कुछ देखकर थक चुका हूं. मैं सभी पेरेंट्स और लोगों से अपील करना चाहता हूं कि ये समय कुछ करने का है. हम इसे ऐसे ही भूल नहीं सकते हैं. हमें इसके लिए कुछ ज्यादा करना होगा.
इस मौके पर बाइडेन ने कहा कि, गन मार्केट काफी तेजी से बढ़ रहा है. एक राष्ट्र के तौर पर हमें ये पूछना होगा कि हम कब बंदूकों की लॉबी के खिलाफ खड़े होंगे और हमें क्या करने की जरूरत है?
साथ ही बाइडेन ने कहा कि, मैं राष्ट्रपति बनने के बाद ऐसा संबोधन कभी भी नहीं करना चाहता था. उन्होंने उन तमाम परिवारों के प्रति संवेदना जताई, जिनके बच्चे इस हमले में मारे गए.
18 बच्चों की हुई मौत
बता दें कि टेक्सास के स्कूल में मंगलवार को हुई ताबड़तोड़ फायरिंग में 18 बच्चों की मौत हो गई, जो तीसरी और चौथी ग्रेड के थे. साथ ही इस हमले में 3 अन्य लोगों की भी मौत हो गई. वहीं, सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई में मासूमों पर गोलियां बरसाने वाला 18 साल का हमलावर भी मारा गया.