National People's Congress: रविवार यानी 5 मार्च से चीन की संसद नेशनल पीपल्स कांग्रेस (China Parliament) की सालाना बैठक शुरू हो गई है. हफ्ते भर चलने वाली इस बैठक के ओपनिंग सेशन में राष्ट्रपति शी जिनपिंग (President Xi Jinping) ने हिस्सा लिया. इस बैठक में जिनपिंग के तीसरी बार राष्ट्रपति (third time President) बनाये जाने पर मुहर लगेगी. कयास लगाए जा रहें हैं कि बैठक में कई सुप्रीम पदों पर बैठे लोगों के तबादले भी किये जाएंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चीन के प्रीमियर (Prime minister) और जिनपिंग के वफादार कहे जाने वाले ली केकियांग (Li Keqiang ) को भी पद से हटाया जाएगा. उनकी जगह शांघाई प्रांत में पार्टी चीफ रह चुके ली कियांग को ये पद दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें : Imran Khan: गिरफ्तारी की खबरों के बीच सामने आए इमरान खान, 'मैं किसी के आगे नहीं झुकूंगा'
बता दें इस बैठक में चीन ने अपने रक्षा बजट (china defense budget) की भी घोषणा की है. इस साल चीन अपने डिफेंस सेक्टर में कुल 18 लाख करोड़ रुपए खर्च करेगा जो कि भारतीय रक्षा बजट से लगभग 3 गुना अधिक है.