Russia-Ukraine War: यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमीर जेलेंस्की (President Volodymyr Zelensky) की कार हादसे का शिकार हो गई. बुधवार रात हुए हादसे में जेलेंस्की बाल-बाल बच गए. राष्ट्रपति के प्रवक्ता ने बताया कि सुरक्षा अधिकारी इस हादसे की जांच कर रहे हैं. ये हादसा उस वक्त हुआ जब राष्ट्रपति का काफिला राजधानी कीव (capital Kyiv) से गुजर रहा था. इसी बीच एक वाहन उनकी कार से टकरा (Zelenskyy Car Accident) गया.
रॉयटर्स (Reuters) के मुताबिक राष्ट्रपति की एक डॉक्टर ने जांच की, उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं आई है. फिलहाल इस मामले की जांच की जा रही है.
Azerbaijan-Armenia war: आर्मेनिया और अजरबैजान में फिर छिड़ी जंग, दोनों पक्षों के 100 सैनिकों की मौत!
यूक्रेन ने रूस से बड़े हिस्से को छुड़ाया
इससे पहले राष्ट्रपति जेलेंस्की ने रूसी (Russia) कब्जे से खाली कराए गए शहर इजिअम का कल बुधवार को दौरा किया. रूस के छह महीने के कब्जे के बाद यूक्रेनी सैनिकों ने अहम रणनीतिक शहर इजियम (Izyum) में प्रवेश किया है. यूक्रेन की सेना ने खार्किव क्षेत्र में चाकलोव्सके की बस्ती को भी अपने कब्जे में ले लिया है.
Jharkhand : सरकार ने 77 % आरक्षण करने का लिया फैसला, डोमिसाइल पॉलिसी में होगा बदलाव