Russia-Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच जंग को 9 महीने से ज्यादा वक्त बीत गया है. इस बीच सोमवार को रुसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (President Putin) ने क्रीमिया ब्रिज (Crimea Bridge) का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने इस महत्वपूर्ण ब्रिज पर कार भी चलाई. बता दें कि ये वही पुल है जो रूस और क्रीमिया को जोड़ता (connects Russia and Crimea) है.
World Bank Report: लम्बे समय के बाद भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए अच्छी खबर, वर्ल्ड बैंक ने दिए संकेत
यूक्रेन ने रूस के साथ जंग में अक्टूबर में इसे तबाह कर दिया गया था. रूस ने ब्रिज पर हमले के बाद यूक्रेन पर भारी बमबारी की थी. 19 किमी लम्बा ये ब्रिज रूस की सेना के लिए बेहद अहम है. बताया जा रहा है कि पुतिन ने अपने दौरे के दौरान पुल पर कुछ दूर पैदल चलकर निर्माण में लगे मजदूरों से भी बात की.
इस पुल के सैन्य महत्व का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 24 फरवरी को यूक्रेन पर हमले के बाद इसी पुल के जरिए रूस क्रीमिया अपने सैन्य बलों को भेज रहा है. क्रीमिया से ही रूस दक्षिणी यूक्रेन के खेरासन और जेपोरीजिया पर आसानी से कब्जा कर पा रहा है. ये ब्रिज रूस के टेलिकम्यूनिकेशन संपर्क बनाने के लिए भी अहम जरिया है.
हिमाचल में जीती कांग्रेस तो कौन बनेगा मुख्यमंत्री? ये हैं दावेदार