President xi Jinping: चीन की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी (CPC) की बैठक आज से शुरू हो गई है. इसमें राष्ट्रपति शी जिनपिंग (President xi Jinping) को तीसरे कार्यकाल (3RD Term) के लिए चुना जाएगा या फिर किसी और के नाम पर मुहर लगेगी इसका पता लगना अभी बाकी है. वहीं ये भी खबर है कि वे ताउम्र चीन के राष्ट्रपति बने रह सकते हैं.इसके अलावा बैठक में कई और बड़े फैसले लिए जाने की भी संभावनाए जताई जा रही है जिसमें चीन की सियासत में पांच साल में होने वाली इस बैठक की भी महत्ता के बारे में बताया जाएगा.
हर पांच साल में होने वाली इस बैठक की शुरुआत 16 अक्टूबर को हुई. ये बैठक कुल 7 दिनों यानी 22 अक्टूबर तक चलेगी. चीनी कम्यूनिस्ट पार्टी की ये बैठक 1921 से हर 5 साल के अंतराल पर चीन की राजधानी बीजिंग के ग्रेट हॉल ऑफ पीपल में हो रही है.
Salman Khan: ड्रग्स लेता है सलमान, आमिर का पता नहीं, बॉलीवुड पर बाबा रामदेव के आरोप
बीजिंग में होने जा रही पार्टी कांग्रेस की बैठक में माओ के बाद पहली बार कोई नेता ऐसा होगा जो चीन के सर्वोच्च मुखिया के पद पर तीसरी बार काबिज होगा. हालांकि 2018 में पार्टी के आंतरिक बदलावों के बाद दो कार्यकाल की बाध्यता वाली बात को खत्म कर दिया गया था और जिसके बाद जिनपिंग राष्ट्रपति की कुर्सी पर बने रहेंगे या नहीं इसका फैसला आना अभी बाकी है. चीन के मौजूदा प्रधानमंत्री ली कछ्यांग भी रिटायर हो रहे हैं. ऐसे में नए प्रधानमंत्री के नाम का ऐलान भी बैठक में किया जाएगा.