Press group, China: चीन पत्रकारों को सलाखों के पीछे (journalist behind bars) भेजने के मामले में पिछले साल टॉप पर रहा. साल 2022 के दौरान 100 से अधिक पत्रकारों को चीन ने जेल में डाला. यह खुलासा प्रेस आजादी समूह ने किया है. समूह के मुताबिक यह इसलिए हुआ, क्योंकि चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग (President Xi Jinping) की सरकार ने समाज पर कंट्रोल को और सख्त कर दिया है. ‘रिपोर्टर्स विदआउट बॉर्डर’ (Reporters Without Borders) द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक शी सरकार दुनिया में दुष्प्रचार सामग्री का सबसे बड़ा निर्यातक है.
समूह के प्रेस की आजादी को लेकर जारी वार्षिक सूचकांक के मुताबिक पड़ोसी उत्तर कोरिया (North Korea) के बाद चीन प्रेस की आजादी में नीचे से दूसरे पायदान पर है.
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि चीनी सरकार पत्रकारों को जासूसी, राष्ट्रीय सुरक्षा की खुफिया जानकारी लीक करने के लचर आरोप लगाकर अभियोजित कर रही है और विरोधियों को कैद में डालने के लिए इन आरोपों का इस्तेमाल कर रही है. इसी प्रकार अन्य पर निगरानी, धमकी और उत्पीड़न की कार्रवाई करती है.