Israel-Hamas war: इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने 10 जनवरी को कहा कि इजराइल का इरादा न तो गाजा पर स्थायी रूप से कब्जा करने का है और न ही इसकी नागरिक आबादी को विस्थापित करने का है. उन्होंने कहा कि इजराइल हमास से लड़ रहा है, फिलिस्तीनियों से नहीं. बेंजामिन नेतन्याहू ने दावा करते हुए कि इजराइल अंतरराष्ट्रीय कानून का पालन करते हुए हमास से लड़ रहा है.
बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि एक बार हमास का सफाया हो जाने के बाद गाजा को कट्टरपंथ से मुक्त किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि इससे इजराइल और फिलिस्तीनियों के लिए समान रूप से बेहतर भविष्य की संभावना पैदा होगी.
Watch: टीवी स्टूडियो के लाइव प्रोग्राम में घुसे बंदूकधारी, वीडियो देखकर हो जाएंगे हैरान