PM Modi Paris Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आधिकारिक दो दिवसीय यात्रा के लिए फ्रांस (France) पहुंच गए. पेरिस के ओरली हवाई अड्डे पर उनका विमान उतरा है. एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का भव्य स्वागत हुआ है. फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन (President Emmanuel Macron) के निमंत्रण पर पीएम मोदी को बैस्टिल डे परेड (bastille day parade) में सम्मानित अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है.
पीएम मोदी की इस यात्रा से भारत और फ्रांस के संबंध कई मोर्चों पर और मजबूत होने की उम्मीद की जा रही है. पीएम मोदी ने विश्वास जताया कि उनकी फ्रांस यात्रा से दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय साझेदारी को नई रफ्तार मिलेगी.