Prime Ministers of Pakistan : कोई रहा 13 दिन, कोई 57 दिन...जानिए पाकिस्तान के प्रधानमंत्रियों को

Updated : Jul 01, 2022 23:07
|
Mukesh Kumar Tiwari

पाकिस्तान में राजनीतिक हलचल चरम पर है. सियासी भंवर में फंसे इमरान खान (Pakistan PM Imran Khan faces No-Trust Vote) ने पाकिस्तान की सत्ता के उस अतीत को सामने ला दिया है, जिसने कभी किसी प्रधानमंत्री को कार्यकाल पूरा नहीं करने दिया. पाकिस्तान के माथे पर लोकतंत्र की यह ऐसी काली स्याही है जिसकी नाकामी को राष्ट्र कभी नकार नहीं सकता है. 1947 में आजादी के बाद से अब तक 22 बार प्रधानमंत्री बने लेकिन कोई भी अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर सकता है. आइए एक नजर डालते हैं भारत के इस पड़ोसी मुल्क के प्रधानमंत्रियों पर, जो सत्ता पर आए तो धूमधाम से लेकिन जब विदाई हुई, तो वह ऐसी थी जिसकी उम्मीद किसी को नहीं थी...

Liaquat Ali Khan : पाकिस्तान की आजादी के साथ ही मोहम्मद अली जिन्ना ने जिस भरोसेमंद को प्रधानमंत्री की कुर्सी पर बिठाया, वह लियाकत अली खान ही थे. 14 अगस्त 1947 को पद संभालने वाले लियाकत अली खान को 1951 में 16 अक्टूबर के दिन गोली मार दी गई. उनका कार्यकाल 4 साल 63 दिन का रहा.

Sir Khawaja Nazimuddin : लियाकत के निधन के बाद नाजीमुद्दीन प्रधानमंत्री बने. 17 अक्टूबर 1951 को गद्दी संभालने वाले नाजीमुद्दीन 17 अप्रैल 1953 तक पीएम रहे. गवर्नर जनरल मलिक गुलाम मुहम्मद ने ये सरकार भंग कर दी.

Mohammad Ali Bogra : एक डिप्लोमैट बोगरा बेहद कम चर्चित थे और खुद उन्हें भी यकीन नहीं रहा होगा कि वह कभी पाकिस्तान के पीएम बनेंगे. 1954 के चुनाव के बाद गवर्नर जनरल ने इनकी सरकार को भी भंग कर दिया. बोगरा का कार्यकाल 2 साल 117 दिन तक का रहा.

Chaudhry Mohammad Ali : 1 साल 31 दिन तक पीएम रहे चौधरी मोहम्मद अली, मुस्लिम लीग और आवामी लीग गठबंधन के बाद सत्ता में पहुंचे थे. उन्हें भी अविश्वास प्रस्ताव के बाद पद छोड़ना पड़ा था.

Huseyn Shaheed Suhrawardy : 1 साल 35 दिन तक पीएम रहे सुहरावर्दी ने पार्टी पर नियंत्रण खो दिया था. साथ ही, सहयोगियों ने भी हाथ पीछे खींच लिए. इसके बाद उनकी सत्ता का दौर खत्म हो गया.

Ibrahim Ismail Chundrigar : इंब्राहीम, बेहद छोटे कार्यकाल वाले पीएम हैं. वह सिर्फ 60 दिन तक पीएम रहे. अविश्वास प्रस्ताव की वजह से इनकी भी कुर्सी गई थी.

Sir Feroze Khan Noon : रिपब्लिकन पार्टी के नेता नून 295 दिन तक गद्दी पर रहे. उन्हीं की पार्टी के अध्यक्ष इस्कंदर मिर्जा ने मार्शल लॉ लागू कर दिया था जिसके बाद उन्हें गद्दी छोड़नी पड़ी.

Nurul Amin : Pakistan Muslim League के अमीन 13 दिन तक गद्दी पर रहे. यह पाकिस्तान में सबसे कम कार्यकाल वाले PM हैं.

Zulfikar Ali Bhutto : Pakistan Peoples Party के जुल्फिकार अली भुट्टो ने नया संविधान लागू करने के बाद प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. 1977 में सेना प्रमुख जनरल ज़िया उल हक ने उन्हें सत्ता से हटा दिया. वह कुल 3 साल, 325 दिन तक पीएम रहे.

Muhammad Khan Junejo : जुनेजो 3 साल 66 दिनों तक पीएम रहे. 1985 में वह पाकिस्तान के 10वें प्रधानमंत्री के रूप में चुना गया था. संविधान में 8वें संशोधन के बाद राष्ट्रपति ने उन्हें हटा दिया.

Benazir Bhutto : Pakistan Peoples Party की बेनजीर भुट्टो 1 साल 247 दिन तक पीएम रहीं. 1982 में भुट्टो पाकिस्तान में किसी राजनीतिक दल का नेतृत्व करने वाली पहली महिला बनी थीं. इसके 6 साल बाद वह देश की पहली महिला प्रधानमंत्री भी बनीं.

Nawaz Sharif : पाकिस्तान मुस्लिम लीग के नवाज शरीफ 2 साल 254 दिन तक पीएम रहे. 1 नवंबर 1990 को शरीफ को पाकिस्तान के 12वें प्रधानमंत्री बने. राष्ट्रपति गुलाम इशाक खान ने अप्रैल 1993 में सरकार भंग कर दी, जिसे बाद में पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट ने बहाल कर दिया था. जुलाई 1993 में एक समझौते के बाद शरीफ ने पद से इस्तीफा दिया, जिसके बाद राष्ट्रपति भी पद से हट गए.

Benazir Bhutto : बेनजीर भुट्टो इस बार 3 साल, 17 दिन तक पीएम रहीं. भुट्टो को 1993 में दूसरे कार्यकाल के लिए चुना गया. वह 1995 में तख्तापलट के प्रयास से बच गईं. भुट्टो की सरकार को नवंबर 1996 में राष्ट्रपति फारूक लेघारी ने बर्खास्त कर दिया.

Nawaz Sharif : पाकिस्तान मुस्लिम लीग के नवाज शरीफ इस बार 2 साल, 237 दिन तक पीएम रहे. फरवरी 1997 में शरीफ को जबर्दस्त जनादेश मिला और वह प्रधानमंत्री बने थे. अक्टूबर 1999 में जनरल परवेज मुशर्रफ ने सरकार का तख्तापलट कर दिया और पूरे देश में मार्शल लॉ लागू कर दिया गया.

Mir Zafarullah Khan Jamali : Pakistan Muslim League (Q) के जमाली 1 साल 216 दिन तक इस गद्दी पर रहे. जमाली को नवंबर 2002 में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के रूप में चुना गया था. उन्होंने परवेज मुशर्रफ की विदेशी और आर्थिक नीतियों को बढ़ाया लेकिन अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर सके और जून 2004 में पद से इस्तीफा दे दिया.

Chaudhry Shujaat Hussain : Pakistan Muslim League (Q) के हुसैन 57 दिन तक पद पर रहे. संसद ने चौधरी शुजात हुसैन को प्रधानमंत्री के रूप में चुना था लेकिन थोड़े समय में ही वह भी इस कुर्सी से रुखसत हो गए.

Shaukat Aziz : 3 साल 79 दिन तक पद पर रहे अजीज अगस्त 2004 में इस पद पर बैठे. नवंबर 2007 में वह पाकिस्तान के ऐसे पहले प्रधानमंत्री बने जिन्होंने संसदीय चुनाव संपन्न होने के बाद पद छोड़ा.

Yousaf Raza Gillani : Pakistan Peoples Party के यूसुफ रजा गिलानी 4 साल 86 दिन तक पीएम रहे. मार्च 2008 में गिलानी को प्रधानमंत्री के रूप में चुना गया था. उन्हें अप्रैल 2012 में सुप्रीम कोर्ट ने अदालत की अवमानना ​​के लिए संसद में अपनी सीट से अयोग्य घोषित कर दिया गया था.

Raja Pervaiz Ashraf : Pakistan Peoples Party के राजा परवेज अशरफ 275 दिन तक पीएम रहे. 

Nawaz Sharif : Pakistan Muslim League (N) के नवाज शरीफ 4 साल, 53 दिन तक इस कुर्सी पर रहे. 5 जून 2013 को, शरीफ ने स्पष्ट बहुमत 182/342 लाकर सत्ता में वापसी की थी. 28 जुलाई 2017 में पनामा पेपर्स मामले के बाद पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया.

Shahid Khaqan Abbasi : Pakistan Muslim League (N) के अब्बासी 303 दिन तक पीएम रहे. नवाज शरीफ के महाभियोग के बाद संसद ने शाहिद खाकान अब्बासी को प्रधानमंत्री के रूप में चुना था नेशनल असेंबली के विघटन के साथ उनका कार्यकाल 31 मई 2018 को खत्म हो गया.

Imran Khan : Pakistan Tehreek-e-Insaf के इमरान खान 18 अगस्त 2018 को पीएम बने. 25 जुलाई 2018 को आम चुनाव हुए, जिसमें पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ ने 156/342 सीटें जीतीं. PTI, MQM, BAP और अन्य पार्टियों की 177 सीटों वाली गठबंधन सरकार बनी.

Pakistan: पाकिस्तान में क्या है 'अविश्वास प्रस्ताव' की प्रक्रिया, जानें

Prime MinisterImran khanPakistan Nawaz Sharif

Recommended For You

editorji | दुनिया

Britain Elections: 'बदलाव यहीं से शुरू होता है...' चुनाव में जीत के बाद Keir Starmer ने X पर किया खास पोस

editorji | दुनिया

Rishi Sunak ने Britain चुनाव में स्वीकार की हार, Keir Starmer को दी जीत की बधाई

editorji | दुनिया

Rishi Sunak ने ब्रिटेन के PM पद से इस्तीफे का किया ऐलान, क्या है बड़ी वजह?

editorji | दुनिया

Robot Commits Suicide: काम का बोझ नहीं झेल पाया रोबोट, कर लिया सुसाइड 

editorji | दुनिया

America ने करीब 5 लाख उल्लुओं को मारने का क्यों दिया आदेश, वजह क्या?