Iran on Prophet Muhammad: भारत में पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी को लेकर मचे बवाल के बीच ईरान ने अपना रुख बदल लिया है. ईरान ने अपने पहले बयान में दावा किया था कि उसके विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियन को भारत के NSA अजीत डोभाल ने भरोसा दिया था कि जिन्होंने पैगंबर पर विवादित बयान दिए हैं, उन्हें सबक सिखाया जाएगा. लेकिन अब ईरानी विदेश मंत्रालय की वेबसाइट में कोई उल्लेख नहीं है.
ये भी पढ़ें| क्या अगले छह महीने में 86 फीसदी कर्मचारी छोड़ देंगे नौकरी?
वहीं, भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा है कि दोनों देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक के दौरान पैगंबर टिप्पणी विवाद को नहीं उठाया गया.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बताया कि ये मुद्दा विदेश मंत्री जयशंकर के साथ चर्चा के दौरान नहीं उठाया गया था.