श्रीलंका (Sri Lanka) में हालात जस के तस बने हुए हैं. राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे (President Gotabaya Rajapaksa) और प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे (PM Ranil Wickremesinghe) के इस्तीफा देने के ऐलान के बावजूद बवाल जारी है. श्रीलंका की जनता अभी भी सड़क से लकर राष्ट्रपति भवन (President House) तक मंडराते नजर आ रहे हैं. लगातार विरोध प्रदर्शन (Protest) और हंगामे की खबरें सामने आ रही हैं.
इसे भी पढ़ें : Goa Political crises: गोवा में सियासी संकट, BJP में शामिल हो सकते हैं कई कांग्रेसी विधायक
प्रदर्शनकारियों के नोट गिनते VIDEO VIRAL
श्रीलंका के हालात कितने गंभीर हैं इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि प्रदर्शनकारी राष्ट्रपति भवन में डटे हुए हैं. राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे के घर से करोड़ों रुपये कैश (Crores in Cash) प्रदर्शनकारियों के हाथ लगने का दावा किया जा रहा है. इससे जुड़ा एक वीडियो (Viral Video) सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है. जिसमें कुछ प्रदर्शनकारी नोट गिनते नजर आ रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि प्रदर्शनकारियों को रुपये राष्ट्रपति गोटबाया के घर से मिला है. श्रीलंका के अखबार (Sri Lankan News Paper) 'डेली मिरर' के मुताबिक प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति भवन से मिले रुपये को सिक्योरिटी यूनिट्स (Security Units) को सौंप दी. हालांकि जांच अधिकारी जांच के बाद ही इस पर कुछ भी बोलने की बात कह रहे हैं.
आर्मी चीफ की लोगों से अपील
इन सबके बीच श्रीलंका के आर्मी चीफ (Army Chief) जनरल शैवेंद्र सिल्वा (General Shavendra Silva) ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. रविवार को एक और मंत्री धम्मिका परेरा ने निवेश संवर्धन मंत्री का पद छोड़ दिया. इसके साथ ही पिछले दो दिनों में मानुषा नानायकारा, हरिन फर्नांडो और बंडुला गुणवर्धन के बाद कैबिनेट (Cabinet) से इस्तीफा देने वाले चौथे मंत्री हैं.
इसे भी पढ़ें : Maa Kali vivad: 'पूरे देश पर मां काली का आशीर्वाद', इशारों में ममता को पीएम मोदी की नसीहत
फिलहाल श्रीलंका में आपातकाल (Emergency) लागू है और शहरों में कर्फ्यू (Curfew) लगा दिया गया है. श्रीलंका में सर्वदलीय सरकार (All Party Government) बनाने के फैसले के बाद जल्द ही चुनाव (Election) की घोषणा की गई है. श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे ने 13 जुलाई को अपने पद से इस्तीफा देने की बात कही है. तो वहीं प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे (Prime Minister) ने सर्वदलीय सरकार सत्ता संभालने के लिए तैयार होते ही इस्तीफा देने का फैसला किया है.