फ्रांस में तीसरे दिन भी हिंसा जारी है. 17 साल के लड़के की मौत को लेकर लोगों का गुस्सा सड़कों पर दिख रहा है. प्रदर्शनकारी गाड़ियों, दुकानों, स्कूलों और पब्लिक लाइब्रेरी में आग लगा रहे. BBC के मुताबिक, प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर भी पटाखे फेंके है. प्रदर्शनकारियों ने फ्रांस की सड़कों पर रात भर उत्पात मचाया. जिसमें 13 बसें फूंक डाली गईं. फ्रांस की इंटीरियर मिनिस्ट्री ने 40 हजार पुलिसकर्मियों को सड़कों पर तैनात कर दिया है. अब तक 875 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें से ज्यादातर प्रदर्शनकारी टीनएजर्स हैं. जिनकी उम्र 14 से 18 साल है.. करीब 200 पुलिस अफसर घायल हुए हैं. प्रदर्शनकारियों ने 2024 ओलंपिक के लिए निर्माणाधीन स्विमिंग पूल को भी फूंक दिया.
ये भी पढ़े: फ्रांस में तीसरे दिन भी प्रदर्शन जारी, लोगों ने लाइब्रेरी में आग लगा दी आग
दरअसल, फ्रांस की राजधानी पेरिस के सब-अर्बन एरिया नेन्तेरे में 27 जून को 17 साल के लड़के नाहेल को ट्रैफिक सिग्नल पर न रुकने के बाद पुलिस ने गोली मार दी थी. इसके बाद से फ्रांस में हिंसा जारी है. 'फ्रांस 24' की रिपोर्ट के मुताबिक, तीन दिनों में प्रदर्शनकारियों ने 492 इमारतों को नुकसान पहुंचाया है. 2 हजार गाड़ियां जला दी गईं. 3,880 और जगहों पर आगजनी हुई.