Kenya: केन्या में टैक्स बढ़ाने वाले फाइनेंस बिल के विरोध में प्रदर्शनकारी मंगलवार को संसद में घुस गए. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रदर्शनकारियों ने संसद में जमकर उत्पात मचाया. परिसर के एक हिस्से में आग लगा दी, तोड़फोड़ की. इसके बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर गोलीबारी कर दी, जिसमें 10 लोगों की मौत की खबर है, जबकि 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए. बता दें कि इससे पहले सोमवार को भी सुरक्षाबलों और प्रदर्शनकारियों के बीच कई झड़प हुई थी.
केन्या की मीडिया के मुताबिक, संसद में मंगलवार को लोग एकदम से उस वक्त भड़क गए जब उन्हें यह खबर मिली कि संसद में बिल पेश हो गया है. इसके बाद प्रदर्शनकारी अचानक बेकाबू हो गए और संसद में घुस गए.
पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच स्थिति तनावपूर्ण हो गई. पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पहले आंसू गैस और वाटर कैनन का इस्तेमाल किया, लेकिन जब यह कारगर नहीं हुआ, तो उन्होंने गोलियां चलाईं.
इसे भी पढ़ें- Russia में आतंकियों ने कई चर्चों और पुलिस पोस्ट को बनाया निशाना, 15 की मौत