Putin issues new threats : स्वीडन (Sweden) और फिनलैंड (Finland ) के NATO में शामिल होने पर रूस (Russia) आगबबूला हो गया है. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने कहा कि अबतक सबकुछ ठीक चल रहा था लेकिन अब हालात बिगड़ सकते हैं. पुतिन बोले कि नाटो की सदस्यता की वजह से हेल्सिंकी और स्टॉकहोम के साथ मॉस्को के रिश्तों में खटास आएगी. बकौल पुतिन, अगर NATO दोनों देशों में सैनिक और इन्फ्रास्ट्रक्चर तैनात करता है तो जाहिर तौर पर वो इसका जवाब देंगे. रूस के सरकारी टीवी के साथ बातचीत में पुतिन ने कहा कि हमारे लिए कोई भी खतरा खड़ा होने पर हम चुप नहीं बैठ सकते.
ये भी देखें । Journalist Zubair: पत्रकारों को लिखने-कहने के लिए जेल नहीं होनी चाहिए, जुबैर की गिरफ्तारी पर UN
वहीं तुर्की ने NATO में स्वीडन और फिनलैंड के शामिल होने के विरोध को समाप्त करने पर सहमति जताई. दूसरी ओर स्वीडन और फिनलैंड ने भी तुर्की की आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में पूरी तरह से सहयोग करने की बात कही. स्पेन में हो रहे NATO शिखर सम्मेलन में सभी देशों ने भी रूस को अपनी सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा बताया है. NATO चीफ जेन्स स्टोलटेनबर्ग ने कहा कि गठबंधन सेकेंड वर्ल्ड वॉर के बाद सबसे गंभीर सुरक्षा संकट से गुजर रहा है. यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमीर जेलेंस्की ने जंग में पूरी तरह से समर्थन ना मिलने पर NATO से नाराजगी जताते हुए और अधिक हथियारों की मांग की है.