Putin-Jinping Meeting: मॉस्को में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की मुलाकात हुई. बातचीत से पहले चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने यूक्रेन युद्ध को खत्म करने के लिए अपनी शांति योजना पर कहा कि यह सभी पक्षों की ‘वैध’ चिंताओं को ध्यान में रखती है और अंतरराष्ट्रीय समुदाय की समझ को भी दर्शाती है. वहीं, एपी के हवाले से खबर आई कि पुतिन ने यूक्रेन में ‘गंभीर संकट’ के समाधान के लिए चीन की योजना का स्वागत किया है.
जिनपिंग ने इसी साल चीन के राष्ट्रपति के तौर पर 5 साल का अगला कार्यकाल शुरू किया है. जिनपिंग तीसरी बार राष्ट्रपति बने हैं. हाल ही में चीन ने ईरान और सऊदी अरब के बीच एक शांति समझौता कराने में मध्यस्थ की कामयाब भूमिका निभाई है. इसी से उत्साहित जिनपिंग अब वैश्विक कूटनीति में चीन की भूमिका को बढ़ाने के लिए रूस-यूक्रेन युद्ध को खत्म करने के लिए एक समझौते पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं.
ये भी देखें- US President: यूक्रेन से कभी जीत नहीं पाएगा रूस, पुतिन ने देख लिए हमारे फौलादी इरादे- बाइडेन