रूस (Russia) के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (President Vladimir Putin) ने एक बार फिर पश्चिमी देशों पर निशाना साधा है. अपने वार्षिक संबोधन में पुतिन ने कहा कि अमेरिका (America) और उसके साथी देश रूस को खत्म करना चाहते हैं, जिसकी वजह से ये जंग शुरू हुई. पुतिन ने दावा किया कि जंग के मैदान में रूस को हराना नामुमकिन है.
ये भी देखें: मेक्सिको में भयानक सड़क हादसा, 17 प्रवासियों की मौके पर ही मौत
रूस बातचीत करने और पश्चिम के साथ कूटनीति के रास्ते पर चलने के लिए हमेशा तैयार था और सुरक्षा की समान व्यवस्था के लिए भी खुला रहा था. लेकिन नाटो ने अपनी बेईमानी दिखाई, जिसके चलते हमने अपने देश को सबसे पहले रखा.
ये भी देखें: राष्ट्रपति जेलेंस्की ने दी चीन को चेतावनी, कहा- ऐसा हुआ तो छिड़ जाएगा थर्ड वर्ल्ड वार
पुतिन ने अमेरिका का नाम लिए बिना चेतावनी दे डाली और कहा कि पिछले एक साल में जिस तरह से पश्चिमी देशों की तरफ से यूक्रेन को सैन्य सहायता दी जा रही है, उसके लिए हम उचित तरीके से प्रतिक्रिया देंगे.