रूस और यूक्रेन में जारी युद्ध (Russia-Ukraine War) के बीच पश्चिम देशों समेत कई देशों ने रूस पर बैन लगाया है. रूस ने पलटवार करते हुए अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (American President Joe Biden), हिलेरी क्लिंटन (hillary clinton) समेत कई अमेरिकी अधिकारियों के खिलाफ कई पाबंदियां लगा हैं. हालांकि ये किस तरह की पाबंदियां रहने वाली हैं, इसको लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है. रूस के यूक्रेन के साथ युद्ध छेड़ने के बाद अमेरिका से लेकर यूरोपीय संघ के देशों तक, सभी ने रूस कीअर्थव्यवस्था को जबरदस्त झटका दिया है.
ये पाबंदी चाहे एयरस्पेस (Airspace) बंद करना हो या फिर रूस से आ रहे तेल के आयात को रोकना हो. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन भी कह चुके हैं कि पुतिन की वजह से रूस की अर्थव्यवस्था बुरी तरह बर्बाद हो गई है. अभी तक अमेरिका ने इस कार्रवाई पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. रूस और यूक्रेन के बीच वॉर को 20 दिन हो गए हैं. दोनों देश बातचीत की टेबल पर कई बार आ गए हैं, लेकिन जमीन पर ज्यादा सफलता मिलती नहीं दिख रही.
ये भी पढ़ें| Ukraine Russia War: रूस के 'क्रूर' सैनिकों ने रिहायशी इलाके में बमबारी-तोड़फोड़ कर मनाई खुशी..देखें Video