Putin's Lover Alina: रुस-यूक्रेन युद्ध (Russia-Ukraine War) के बीच इन दिनों पुतिन (Putin) की कथित गर्लफ्रेंड (Girlfriend) को लेकर चर्चाओं का बाजार गरम है. कई दिनों बाद पुतिन की गर्लफ्रेंड एलीना (Alina Kabaeva) सोशल मीडिया पर नजर आई हैं और वो भी नए अवतार में. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि एलीना ने हाल ही में कॉस्मेटिक सर्जरी (cosmetic surgery) करवाई है, इसलिए उनका लुक पूरी तरह से बदल गया है. हालांकि अटकलें ये भी लगाई जा रही हैं कि पूर्व जिमनास्ट ने अपने चेहरे का बोटॉक्स ट्रीटमेंट (Botox Treatment) करवाया है.
ये भी पढ़ें| Crude Oil: रूस का किया बॉयकॉट तो यूरोप और बाकी दुनिया पर क्या होगा असर?
आपको बता दें की व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) की कथित 'प्रेमिका' और ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता एलीना कबाएवा (Alina Kabaeva) को मास्को (Moscow) में एक बार फिर से देखा गया है. इससे पहले रिपोर्ट्स में कहा गया था कि एलीना एक निजी शैलेट या साइबेरियाई परमाणु बंकर (Siberian nuclear bunker) में छिपी हैं.
कौन हैं एलीना कबाएवा (Alina Kabaeva) ?
एलीना कबाएवा रूसी पॉलिटिशियन के साथ-साथ मीडिया मैनेजर और रिटायर्ड जिम्नास्ट हैं. एलीना ने 2004 एथेंस ओलंपिक में गोल्ड और 2000 में Sydney में ब्रॉन्ज़ मेडल भी जीता था. इसके बाद वे संसद सदस्य भी रहीं. हालांकि 2008 में उनका नाम पुतिन से जुड़ने लगा और अब तक वे पुतिन की कथित गर्लफ्रेंड के तौर पर ही जानी जाती हैं.