Ukraine-Russia crisis: फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों (Emmanuel Macron) और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने रविवार को एक बार फिर फोन पर बात की. रूसी राष्ट्रपति पुतिन और फ्रांसीसी राष्ट्रपति के बीच हुई बातचीत यूक्रेन के परमाणु संयंत्रों (Nuclear Plant) की सुरक्षा पर केंद्रित थी. पुतिन ने मैक्रॉन से कहा कि रूस यूक्रेन के न्यूक्लियर प्लांट पर हमला नहीं करना चाहता. पुतिन ने तीन मार्च को जपोरिजिया परमाणु पावर प्लांट पर हुए हादसे के लिए यूक्रेनी उग्रवादियों को जिम्मेदार ठहराया. वहीं पुतिन ने यूक्रेनी बंदरगाह शहर मारियुपोल से नागरिकों के न निकाले जाने के लिए कीव को दोषी ठहराया है.
बता दें इससे पहले पुतिन ने तुर्की के राष्ट्रपति रेचप तैयप एर्दोगन के साथ बातचीत की. इस बातचीत में तुर्की के नेता ने पुतिन से युद्ध खत्म करने की गुजारिश की थी.