Qatar: भारत को बहुत बड़ी कूटनीतिक कामयाबी मिली है. कतर में 8 भारतीयों को फांसी नहीं होगी. कतर की अदालत ने 8 भारतीयों की फांसी की सजा पर रोक लगा दी है. विदेश मंत्रालय ने बताया कि कतर में आठ भारतीयों को सुनाई गयी मौत की सजा को कम किया गया है.
बता दें कि कतर में आठ भारतीयों को 26 अक्टूबर को मौत की सजा दी गई थी. इस मामले में भारत की ओर से सजा के खिलाफ अपील दायर की गई थी. ये सभी आठ लोग पूर्व नौसैनिक हैं.
कतर में दहरा ग्लोबल मामले में फैसले पर विदेश मंत्रालय ने कहा कि "हमने दहरा ग्लोबल मामले में कतर की अपील अदालत के आज के फैसले पर गौर किया है, जिसमें सजाएं कम कर दी गई हैं. विस्तृत फैसले की प्रतीक्षा है. कतर में हमारे राजदूत और अन्य अधिकारी परिवार के सदस्यों के साथ आज अपील अदालत में उपस्थित थे. हम मामले की शुरुआत से ही उनके साथ खड़े हैं और हम सभी कानूनी सहायता देना जारी रखेंगे. हम इस मामले को कतरी अधिकारियों के समक्ष भी उठाना जारी रखेंगे.''
Canada: हरदीप सिंह निज्जर के हत्यारों को जल्द गिरफ्तारी कर सकती है कनाडा पुलिस: रिपोर्ट