Qatar: कतर की एक अदालत ने 8 पूर्व भारतीय नौसैना के दिग्गजों को दी गई मौत की सजा के खिलाफ भारत की अपील स्वीकार कर ली है. भारत ने फैसले को चौंकाने वाला बताया था और मामले में सभी कानूनी विकल्प तलाशने की बात कही थी. इसके कुछ दिन बाद भारत ने मौत की सजा के खिलाफ अपील दायर की थी जिसे अब स्वीकार कर लिया गया है
निजी कंपनी अल दहरा के साथ काम करने वाले भारतीय नागरिकों को कथित तौर पर जासूसी के एक मामले में पिछले साल अगस्त में गिरफ्तार किया गया था।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा था कि भारत इस मामले पर कतर के अधिकारियों के साथ बातचीत कर रहा है और सरकार भारतीय नागरिकों को सभी कानूनी और दूतावास संबंधी सहायता देना जारी रखेगी.
आठ भारतीयों को 26 अक्टूबर को मौत की सजा दी गई थी
Rajouri Encounter: राजौरी मुठभेड़ में शहीद जवानों को सेना और पुलिस ने दी श्रद्धांजलि