प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PMinister Narendra Modi) ने मंगलवार को टोक्यो में आयोजित क्वाड देशों की तीसरी बैठक (Quad Leaders Summit 2022) में हिस्सा लिया. बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने जापान के पीएम फुमियो किशिदा (Fumio Kishida) को बेहतरीन मेजबानी के लिए बधाई दी. पीएम मोदी ने कहा कि उन्हें दोस्तों के बीच आकर खुशी हुई. क्वाड ने इतने कम समय में दुनिया के सामने एक अहम जगह बना ली है. आज क्वाड का दायरा व्यापक हो गया है, लोकतांत्रिक शक्तियों को नई ऊर्जा दे रहा है, जिससे हिन्द-प्रशांत (Indo-Pacific Region) क्षेत्र में मुक्त आवाजाही में मदद मिल रही है, जो हम सभी का साझा उद्देश्य है.
क्वाड में छाया रूस-यूक्रेन का मुद्दा
क्वाड मीटिंग में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने सबसे पहले रूस-यूक्रेन जंग (Russia-Ukraine war) का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि पुतिन एक संस्कृति को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं. यह यूरोपियन मुद्दा नहीं है, बल्कि ग्लोबल इशू है. रूस ने यूक्रेन पर गेहूं निर्यात करने से पाबंदी लगा दी है. इससे ग्लोबल फूड क्राइसिस (Global Food Crisis) खड़ा हो गया है. रूस इस जंग को जितना लंबा खीचेंगा यूएस अपने पार्टनर्स का उतना ही सहयोग करेगा.